Aaj Ki Kiran

हनुमानजी जन्मोत्सव पर विभिन्न स्थानों पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन

Spread the love

हनुमानजी जन्मोत्सव पर विभिन्न स्थानों पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन

हनुमानजी जन्मोत्सव पर विभिन्न स्थानों पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन
हनुमानजी जन्मोत्सव पर विभिन्न स्थानों पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन

काशीपुर। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर यहां विभिन्न स्थानों पर श्री सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया। श्री गंगे बाबा उदासीन अखाड़ा आश्रम में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम श्री गंगे बाबा उदासीन अखाड़ा आश्रम के युवा महन्त श्री श्री लखन दास जी के मार्ग दर्शन में मनाया गया। सायंकाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मौहल्ला पक्काकोट में काली मंदिर के समीप श्री इच्छेश्वर महादेव मंदिर में सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। आतिशबाजी भी हुई। वहीं, भारतीय वैश्य महासंघ की ओर से मां चामुंडा मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के साथ हुआ। कार्यक्रम में बाबा के भजनों के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। साथ ही भारतीय वैश्य महासंघ की ओर से नगर अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने श्र(ालु और लोगों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में महापौर दीपक बाली, शशांक सिंह, शक्ति अग्रवाल, बीपी गोयल, गौरव गर्ग, सुमित शंकर अग्रवाल, उदित अग्रवाल, मितेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर में भी हनुमान चालीसा के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा श्री शीतला माता मंदिर, श्री बालाजी पावन धाम मंदिर, श्री राधा वल्लभ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *