अनिल शर्मा
पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। कार से देर शाम उत्तराखंड के काशीपुर से कुछ मजदूर अपनी कार से ठाकुरद्वारा कोतवाली के गांव गडूवाला जा रहे थे । कार में गडूवाला निवासी हबीबुर्रहमान, मोहम्मद यासीन, राजकुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह ,बृजभान सिंह पुत्र मेघ चंद, जैसे ही कार गांव चमरा वाला जाने वाले मार्ग पर पहुंची तो कुछ दूरी पर वहां पर पहले से एक मारुति वैन में सवार हथियारों से लैस बदमाशों ने कार के आगे बैन लगाकर रोक लिया । बदमाशों ने कार सहित चारों लोगों का अपहरण कर लिया । अपराध हुए राजकुमार के भाई विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुरद्वारा से निकलते हुए बाबू रामपाल द्वार पर भीड़ अधिक होने के कारण कार की गति धीमी होते ही 2 मजदूर अपनी जान की परवाह न करते हुए कूद गए इसी दौरान हबीबुर्रहमान को कार से उठते समय एक बदमाश ने तमंचे के बट मारकर उसे घायल कर दिया I बदमाशों के चंगुल से छूटे दोनों लोगों ने ग्रामीणों के परिजनों को दी । सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । जिसमें एक मुख्य आरोपी उत्तराखंड के थाना जसपुर की पुलिस चौकी नादेही स्थित गांव पूरनपुर का बताया गया I पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी । उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह का कहना है कि यह मामला रुपयों के लेन-देन का है । शीघ्र ही अपना कर्ताओं को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।