
काशीपुर । लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की ऐतिहासिक पहल पर भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए महाराणा प्रताप चैक के समीप शीतल पेय वितरण का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। हजारों लोगों ने शीतल पेय ग्रहण कर तपती गर्मी में अपनी प्यास बुझाई। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम महापौर श्रीमती ऊषा चैधरी, नगर निगम आयुक्त विवेक रॉय, लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर अध्यक्ष ला. अनुराग सोलंकी, सचिव ला. गौतम मेहरोत्रा के साथ ही समस्त पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस बीच तमाम लोगों को लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते देखा गया। महापौर ऊषा चैधरी ने लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव और राजनीति से परे सामाजिक हित के लिए किये गये इस कार्यक्रम के लिए लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के समस्त पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। क्लब अध्यक्ष ला. अनुराग सोलंकी ने बताया कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की ऐतिहासिक द्वितीय पहल पर यह सामाजिक एवं नेक कार्य किया जा रहा है। क्लब सचिव ला. गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि आज करीब चार हजार लोगों को शीतल पेय वितरण किया गया है।कार्यक्रम के उपरांत निगम कर्मियों द्वारा प्लास्टिक की बोतलों को तुरंत रीसाइक्लिंग के लिए उठा लिया गया। साथ ही अन्य जानकारी देते हुए बताया कि 2022-23 तक लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा निरूशुल्क ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा 188 यूनिट ब्लड एकत्र कर ब्लड बैंक को प्रदान किया गया था। आज के कार्यक्रम में नीरज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह चैहान, संदीप सहगल एडवोकेट, सरित चतुर्वेदी, हरप्रीत सेठी, रूपेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, निकी पैगिया, मुनेश बिंदल आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
