सड़क निर्माण की मांग को लेकर मेयर को दिया ज्ञापन

काशीपुर। नगर निगम के वार्ड-03 में सड़क निर्माण की मांग को लेकर नवनिर्वाचित मेयर को ज्ञापन सौंपा। कृष्णा वार्ड नं. 3 अंतर्गत श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर के निकट रहने वाले लोग करीब दस वर्षों से अपने घर के आगे सड़क बनाये जाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाते आ रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है। सड़क निर्माण न होने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दीपक बाली के मेयर बनने से वार्डवासियों में उम्मीद जागी है कि अब जल्द ही श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर के पीछे सुनील कश्यप के मकान से हरपाल कश्यप के मकान तक लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण हो जाएगा। यहां के निवासी प्रेम मेहता ने इस संबंध में नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली को पत्र सौंपकर सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराये जाने का आग्रह किया है। मेयर श्री बाली ने सड़क निर्माण को आश्वस्त किया है।