Aaj Ki Kiran

सड़क दुर्घटना में मृत महिला कांस्टेबल को विभाग के अधिकारियों और साथी पुलिस कर्मियों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई

Spread the love



काशीपुर में बीती शाम सड़क दुर्घटना में मृत काशीपुर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल की मौत के बाद आज पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। आपको बताते चलें कि 2006 बैच की कॉन्स्टेबल सीपी 505 35 वर्षीय नीलम रत्नाकर पत्नी विश्व दीप सिंह काशीपुर कोतवाली में पिछले करीब 9 माह से कोर्ट पैरोकार के पद पर तैनात थी। बीती शाम रुद्रपुर कोर्ट से वापस आकर बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म पर किसी वाहन से उतरकर सड़क पर कर रही थी कि सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन उन्हें जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका नीलम रत्नाकर मूल रुप से जनपद अल्मोड़ा के विवेकानंदपुरी की रहने वाली हैण तथा उनकी शादी करीब 10 वर्ष पूर्व पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता विश्वदीप सिंह के साथ हुई थी। उनकी एक 8 वर्षीय पुत्री विदिशा सिंह उर्फ कीवी है। वह वर्तमान में कोतवाली परिसर में बने क्वार्टर में रह रहीं थीं । अचानक घटित घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। आज मृतका नीलम के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उनके शव को विभागीय अंतिम विदाई देने के लिए काशीपुर कोतवाली लाया गया। इस दौरान सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे, संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर आकांक्षा वर्मा के साथ साथ कोतवाल मनोज रतूड़ी, समेत सभी पुलिसकर्मियों ने मृतका नीलम के शव पर पुष्प चक्र और पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण अंतिम विदायी दी। जिनके बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ससुराल मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कॉलोनी के लिए रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *