काशीपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 667 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें दवाईयां वितरित की गई। मेले में आए लोगों को लोकगीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वास्थ्य व सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। सोमवार को निगम परिसर में लगे स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और नगर आयुक्त विवेक राय ने किया। विधायक चीमा ने कहा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए जनता को राहत पहुंचाने का कार्य कर ही है। अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. तपन कुमार शर्मा ने बताया कि मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों के भी स्टॉल लगाए गए। मेले में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पंजीकृत रोगियों का विशेषज्ञ डाक्टरों ने परीक्षण कर जांचे लिखी। सभी जांचे निःशुल्क की गईं और रोगियों को दवा भी वितरित की गई। स्वास्थ्य मेले में लोगों की हेल्थ आईडी भी बनाई गई। खटीमा से आई मां पूर्णगिरी सांस्कृतिक समिति ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए लोकगीत व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। साथ ही शहीद उधमसिंह नगर और जरनल डायर पर आधारित नाटक की भी प्रस्तुति दी। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, सीएमएस डॉ. कैमाश राणा, नोडल अधिकारी, डॉ. प्रामेंद्र तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी ललिता रानी आदि थे।