काशीपुर। किला स्ट्रीट स्थित संस्कृत महाविद्यालय में विद्यालय के संरक्षक अनन्त विभूषित आवाहन पीठाधीश्वर परम पूज्य 1008 स्वामी शिवेन्द्रपुरी जी मुम्बई स्थित आश्रम में ब्रहमलीन हो गये। इस विद्यालय में उनकी शिक्षा दीक्षा हुई। उनकी आत्मिक शांति हेतु आज विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर पुण्य आत्मा को श्र(ांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में विद्यालय के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रबंधक संजय चतुर्वेदी, सचिव चारू चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा, जय गोपाल अग्रवाल, राकेश मेहरोत्रा, मोहन चन्द्र जोशी, परमानंद डुंगराकोटी, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, कैलाश चन्द्र जोशी, वीना मेहरोत्रा, पूनम सक्सैना, नवीन चन्द्र, भावना शर्मा, सरला सिंह आर्य, रमेश चन्द्र, सुधीर चतुर्वेदी व विवेक जोशी आदि उपस्थित रहे।