Aaj Ki Kiran

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से हिन्दू समाज के उबाल: कविता यादव

Spread the love



काशीपुर। नगर निगम पूर्व पार्षद एवं जिला मंत्री महिला मोर्चा उधम सिंह नगर की कविता यादव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्होंने रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी कर सनातन धर्म पर कटु घाट किया है। इसका में पूर्णतया विरोध करती हूं, कल उन्होंने मर्यादा की हद को पार करते हुए भारत के साधु-संतों की तुलना कुत्तों से कर डाली इससे ऐसा प्रतीत होता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, कुछ दिनों पहले परम पूज्य श्री बागेश्वर धाम महाराज के पीठाधीश्वर स्वामी धीरेंद्र प्रताप को भी मानसिक रूप से दिवालिया जैसे विरोधाभास बयान दिए थे। उन्होंने कहा की ऐसा व्यक्ति जो हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ एवं हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करें उनके विरु( भारत सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज करना चाहिए जिससे देश की कोई भी असामाजिक ताकतें हिंदू धर्म के ऊपर उंगली उठाने से पहले 10 बार सोचे। मैं हिंदू धर्म के सभी संस्थाओं से निवेदन करती हूं कि सभी संस्थाएं ऐसे व्यक्ति के विरु( अपना विरोध दर्ज कर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *