काशीपुर। नगर निगम में अफ्रीकन स्वाइन फीवर को लेकर जन जागरूकता हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने की। बैठक में शूकर पालकों को पशुचिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार दुमका ने स्वाइन फीवर के प्रसार को रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर में दो माह तक सूकर मांस की दुकानें एवं सूकर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। बैठक में सहायक नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी तथा नगर निगम एवम पशुपालन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।