Aaj Ki Kiran

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

Spread the love

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान
स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा इकाई के तत्वावधान में आयोजित एनएसएस स्थापना दिवस पर स्वयं सेवकों ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के खेल मैदान तथा विद्यालय परिसर में सघन स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। वहीं इस अवसर पर स्वयं सेवकों तथा अतिथियों द्वारा फलदार पौधे भी लगाए गए। आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय कार्यकारिणी उपाध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल व प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वयं सेवक नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाते हैं। संगोष्ठी के दौरान शिक्षक कवि शुभम लोहनी ने ओजमयी कविताओं से समां बांधा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मेजर मुनीशकांत शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता  महेश चंद्र आर्या सुनील कुमार उपाध्याय कौशलेश गुप्ता रमेश कुमार पाण्डेय शुभम लोहनी रामचंद्र सिंह प्रेम प्रकाश मुकेश चन्द्र आर्या मनोज विश्नोई रंजना चौहान मनीषा चौहान एकता अग्रवाल पूनम चंयाल कल्पना नौडियाल समेत स्वयं सेवक मौजूद थे।