Aaj Ki Kiran

स्वच्छ जल, स्वच्छ मन‘निरंकारी सत्गुरु द्वारा प्रोजेक्ट अमृतका शुभारंभ

Spread the love



काशीपुर। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान् में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से आज प्रातः अमृत परियोजना के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ महापौर श्रीमती ऊषा चैधरी द्वारा द्रोणा सागर में किया गया। इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल ब्रांच काशीपुर के सभी अधिकारी, पार्षद अनिल,  गणमान्य अतिथि तथा सैंकड़ों  की संख्या में स्वयंसेवक और सेवादल के सदस्य सम्मिलित हुए।
राजेंद्र अरोरा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। सेवादल के संचालक  प्रवीण अरोड़ा के निर्देश पर शिक्षक विनोद चड्ढा, सहायक शिक्षक अशोक कुमार, एवं तरसेम सिंह, बहनों की सेवा दल की शिक्षिका श्रीमती सुनीता खेड़ा, श्रीमती रीटा की देखरेख में समस्त सेवा का कार्ये किया गया। मुख्य रूप से संत निरंकारी मंडल दिल्ली से भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संत निरंकारी मिशन की वेबसाईट के माध्यम से किया गया जिसका लाभ देश एवं विदेशों में बैठे सभी श्र(ालुओं एवं निरंकारी भक्तों ने प्राप्त किया। दिल्ली में इस परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमे यह जो अमृत रूपी जल दिया है तो हम सभी का कर्त्वय बनता है कि हम सब उसकी उसी तरह संभाल करे।’ स्वच्छ जल के साथ साथ मनों का भी स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतो वाला जीवन जीते हुए सभी के लिये परोपकार का ही कार्य करते है। इस परियोजना में अधिक से अधिक युवाओं का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम के मध्य केवल पर्यावरण अनुकूल उपकरणों का ही प्रयोग किया गया। प्लॉस्टिक की बोतलों, थर्माकॉल इत्यादि का प्रयोग सभी के लिए पूर्णतः वर्जित था। यह समस्त जानकारी स्थानीय मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *