काशीपुर। पुलिस ने 20.55 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक ललित बिष्ट प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी द्वारा हमराही आरक्षी देवेंद्र बिष्ट, नीरज बिष्ट व त्रिलोक सिंह के साथ नए ढेला पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन व अवैध मादक पदार्थ की चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार शोएब पुत्र तसलीम निवासी पोस्टमार्टम हाउस के पास, काशीपुर तथा मौ. नईम पुत्र कलुवा निवासी ग्राम दौलपुरी थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद को रोककर तलाशी ली तो दोनों के पास क्रमशः 10.45 व 10.10 ग्राम स्मैक मिली। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ थाना कुंडा में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।