काशीपुर। एसओजी ने 23.42 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार एसओजी की टीम ने प्रभारी रविन्द्र सिंह विष्ट के नेतृत्व में मौहल्ला अल्ली खां में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी में उनके पास से 23.42 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मौहम्मद जावेद उर्फ जावेद हड्डा निवासी हाॅज वाली मस्जिद के पास बर्फ फैक्ट्री के सामने वाली गली थाना काशीपुर तथा मौहम्मद सलीम उर्फ सलीम टेंशन निवासी मौहल्ला किला थाना काशीपुर बताया। पुलिस ने धारा 22/8 एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया।