हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने रविवार की रात को क्षेत्र में गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्र में स्मैक व एक इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने रावली महदूद जाने वाले मार्ग पर एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 10.50 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। पुलिस आरोपी को लेकर थाने लेकर पहुंची, जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कलूवा पुत्र हर्षरूप निवासी ग्राम सिरसी गढ़ी सम्भल यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।