
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में चलाए नशे के खिलाफ अभियान के तहत कुंडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को दबोचकर उसके कब्जे से हजारों रुपए कीमत की स्मैक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार मंडी चौकी प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ मुरादाबाद रोड पर सब्जी मंडी के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान उधर से होकर गुजर रही अपाचे बाइक संख्या यूके-18 जे-7524 पर सवार युवक को पुलिस ने शक के आधर पर रोक लिया। पूछताछ में बाइक सवार युवक ने अपना नाम ग्राम सरवरखेड़ा थाना कुंडा निवासी अंकित कुमार पुत्र प्रमोद बताया। तलाशी मे उसके कब्जे से पुलिस को 07.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुत्तफ के विरु( थाना कुंडा में धारा 6/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।