रवि शर्मा
काशीपुर। स्मैक के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत उनका चालान किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट ने मौहल्ला अल्लीखां स्थित लल्ला धोबी वाली गली से यहीं की निवासी हसीन जहां पत्नी मोईन को 03 ग्राम स्मैक व 2100 रुपये नकद, जबकि काली बस्ती स्थित कब्रिस्तान से मौहल्ला अल्लीखां निवासी सलमान पुत्र रियाजुल हुसैन को 10.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत उनका चालान किया है। गिरफ्तारी के दौरान महिला कां. रिचा, कां. सुनील तोमर, कुशल सिंह व कैलाश चंद्र भी थे।