काशीपुर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जसपुर रोड स्थित पंवार रिसोर्ट के सामने से मेहरुन्निशा पत्नी नासिर निवासी ग्राम-सरवरखेड़ा को 12.15 ग्राम स्मैक, स्मैक का वजन करने में प्रयुक्त होने वाला इलेक्ट्रॉनिक तराजू व स्मैक बेचकर कमाए गए 2840 रूपये के साथ गिरफ्तार कर उसके विरु( थाना कुंडा में धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।