काशीपुर। नशे के खिलाफ कड़े तेवर दिखाती पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कुंडा थाना में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक अशोक फर्त्याल व कास्टेबल दीपक जलाल और सुमित कुमार ने दौराने चेकिंग ढांडी पुल चौकी सूर्या के पास फहीम उर्फ नन्हे पुत्र शकील अहमद निवासी वार्ड-22 अंतर्गत लल्ला कालोनी ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के कब्जे से 2.72 ग्राम स्मैक, जबकि नईम पुत्र शकील अहमद निवासी उपरोक्त से 2.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। दोनों के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।