काशीपुर। नशे के खिलाफ अभियान चलाती पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कुण्डा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फत्र्याल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल नरेश चैहान व त्रिलोक सिंह ने चैकिंग के दौरान चांद मस्जिद के पास महुआखेड़ा गंज निवासी जाहिर अल्वी पुत्र साबिर को पुराना ढेला पुल के निकट बाइक संख्या यूके 06 डब्ल्यू 3907 पर स्मैक ले जाते धर दबोचा। उसके पास से 12.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसके खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक उक्त स्मैक को जाहिर टांडा रामपुर निवासी सलमान नाम के व्यक्ति से कम दाम में खरीदकर लाता है और कुण्डा, जसपुर व काशीपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचता है।