
काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने 2.70 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गत देर शाम मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद्र पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे। इस दौरान सब्जी मंडी गेट के सामने एक संदिग्ध युवक घूमता
दिखाई दिया, जिसको उन्होंने रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। टीम ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शहजाद पुत्र मोहम्मद फरजन्द निवासी चांद मस्जिद नई बस्ती जसपुर बताया। आरोपी ने उक्त स्मैक लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी दानिश नामक युवक से बेचने के लिए लाना बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।