स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Spread the love

स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
काशीपुर। युवाओं में मोबाइल फोन की जगह खेलों में रूचि बढ़ानी होगी, यह उद्गार कामन वैल्थ चैम्पियन रहे एवं उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर मुकेश पाल ने व्यक्त किए।
श्री पाल स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड हूपस के द्वारा आयोजित बास्केटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रहे थे। खेलेगा उत्तराखंड खिलेगा उत्तराखंड की अवधारणा को लेकर आयोजित इस  टूर्नामेंट का शुभारंभ दीप जलाकर पूर्व सांसद एवं वेटलिफ्टिंग में नेशनल चैम्पियन रहे केसी सिंह बाबा ने किया। पहला मैच वेस्ट्रन सेंट्रल रेलवे और और इसकिल जंक्शन के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में आयोजक क्षितिज पंत और मृदुल पाठक के अतिरिक्त प्रकाश जोशी, डाक्टर रजनीश शर्मा, चन्द्र  मोहन पाठक, अशोक पंत, पुनीत शर्मा तथा श्रीमति कमला पंत, )चा पंत, मंजू  पंत, विनिता जोशी के अतिरिक्त आयी हुई टीमों के खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित थे, जिसमें सेंट्रल रेलवे 4 अंकों से विजयी रही। दूसरा मैच एयर वायसराय बनाम कांटे, तीसरा मैच अल्मोड़ा बनाम आरजे आईटी ग्वालियर,  चौथा मैच रूद्रपुर बनाम जेसन रूद्रपुर, पांचवा मैच सेंट्रल रेलवे तथा छटा मैच एयर वाईयर बनाम रुद्रपुर के बीच खेला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello