Aaj Ki Kiran

स्पर्श गंगा दिवस पर स्वयंसेवकों ने जनजागरूकता रैली निकाली

Spread the love



काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा इकाई के तत्वाधान में प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्पर्श गंगा दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में एनएसएस स्वयं सेवक शेखर सैनी प्रवक्ता मुकेश कुमार मिश्रा समेत वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार समय समय पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गंगा सफाई पर विशेष ध्यान देती है। यह गंगा मात्र सरकार की ही नहीं अपितु समाज की भी गंगा है, इसकी शु(ता और गुणवत्ता को बनाए रखना भी समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने ठोस अपशिष्ट पदार्थों व वाहित मल मूत्र के साथ जानवरों के मृत शरीरों को सीधे गंगा में न बहाने का लोगों से आवाहन किया।
उधर स्वयं सेवकों ने स्वच्छता रैली निकाल कर ढेला नदी पर शिविर लगाकर सघन स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री गुप्ता ने गंगा की रखो साफ-सफाई का नारा देकर किया। संचालन एम. के विश्नोई ने किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा, मेजर मुनीशकांत शर्मा, रनधीर सिंह, मनोज शर्मा, मनोज विश्नोई, कौशलेश गुप्ता, पंकज कुमार तिवारी, अनिल सिंह, रामचंद्र सिंह, नीलम सूंठा, कल्पना नौडियाल, रंजना चौहान, बीना शर्मा समेत शिक्षक व छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *