Aaj Ki Kiran

स्ट्रेंथ पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में काशीपुर की ओर से खेलेंगे अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर राजीव चौधरी

Spread the love



काशीपुर। उत्तराखण्ड के तीन पावर लिफ्टिरों का चयन कांठमाडू में होने वाली स्ट्रेंथ पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। इनमें से दो काशीपुर और एक हल्द्वानी से हैं। चैम्पियनशिप 10 से 13 मार्च तक होगी।
हाल ही में उत्तराखंड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर राजीव चौधरी ने बताया कि उन्होंने 2010 से 2019 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान वेटलिफ्टिंग व पावर लिफ्टिंग में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर करीब 40-50 खिलाड़ी विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब वह प्रशासक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। राजीव चैधरी बताते हैं कि वर्ष 1995 में वेटलिफ्टिंग शुरू की थी। कोच सुधीर कुमार शर्मा से भारोत्तोलन की बारीकियां सीखकर 1996 यूपी स्टेट में पहला कांस्य पदक हासिल किया। वर्ष 1997 में यूपी स्टेट में कांस्य, 1998 में शानदार प्रदर्शन कर यूपी स्टेट चैंपियन, तिरुवनंतपुरम केरल आॅल इंडिया वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक, वर्ष 2000 आनंदपुर साहिब पंजाब में कांस्य, गोरखपुर यूपी में आयोजित यूपी ओलंपिक में चैंपियन, 2001 में यूपी चैंपियन, 2002 में स्टेट चैंपियन बन चुके हैं। राजीव बताते हैं कि वर्ष 2011 केरल राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग, 2012 कांगड़ा हिमाचल राष्ट्रीय चैंपियनशिप, जमशेदपुर टाटा में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियन बने। वर्ष 2011 जापान एशिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। इंग्लैंड काॅमनवेल्थ गेम में चयन हुआ, 2012 उदयपुर राजस्थान एशिया चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक हासिल किए। वर्ष 2015 सिंगापुर एशिया मास्टर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर भाला, गोला, चक्का फेंक में दो रजत व एक कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश मान बढ़ाया था। 1996 से अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 3 स्वर्ण समेत 7 पदक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 3 रजत व 3 कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं। राजीव चौधरी ने बताया कि चैम्पियनशिप 10 से 13 मार्च तक होगी, जिसमें काशीपुर की ओर से वह 115 भार वर्ग में खेलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *