काशीपुर। स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव बाबुल विकास ने काशीपुर के पावर लिफ्टर राजीव चैधरी को स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसिएशन का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कहा गया कि आपका मार्गदर्शन सदैव खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। अपेक्षा की गई कि आपके नेतृत्व में खिलाड़ी एसोसिएशन देश व प्रदेश का नाम रौशन करती रहेगी। इधर, राजीव चैधरी ने कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को वे भलीपूर्वक निभाएंगे। बताया कि उनके द्वारा कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। सदस्य भी बनाए जा रहे हैं। राजीव चैधरी के स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, एनसी बाबा, विजेन्द्र चैधरी, योगेश जोशी, हरीश त्रिपाठी व मदन ठाकुर आदि ने बधाई दी है।