स्ट्रांग रूम में 24 घंटे रहेगी सीसीटीवी कैमरों की नजर
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। एसएसपी शनिवार दोपहर स्ट्रांग रूप पहुंचे। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया के उपरांत 10 विधानसभाओं की ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूप में लाई जाएंगी। उन्होंने स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा एवं परिसर में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा। सीसीटीवी वेब कास्टिंग एंड मानीटरिंग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों के जाने और वापस आने के दौरान सुदृढ यातायात प्लान तैयार किया जाए। आदेश दिए कि पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो।