काशीपुर। कुंडेश्वरी रोड स्थित साई पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुश्री विश्नोई ने पिछले दिनों एक बच्ची को अपहरण होने से बचाते हुए उसे सुरक्षित उसकी मां तक पहुंचाने में मदद की। अनुश्री के इस साहसिक कारनामे को सभी ने सराहा। इसी क्रम में विद्यालय प्रबंधक एवं विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अनुश्री को 5100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रा की सजगता ने एक बच्ची को बचाने के लिए जो प्रयास किया है वह सभी के लिए सीख है कि, हमें आसपास हमेशा सजग रहना चाहिए। इस मौके पर अनुश्री तथा उसके अभिभावकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक प्रकाश चंद्र जोशी, अनमोल शर्मा व अरविंद श्रीवास्तव ने अनुश्री का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र मौजूद थे। सभी ने छात्रा की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।