देहरादून। उत्तराखंड में एक अक्टूबर से सभी सरकारी स्कूल व्यवस्था के तहत सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी सीईओ को आदेश जारी कर दिए। हरिद्वार में आज स्थानीय स्तर पर 16 अक्टूबर से समय परिवर्तन करने का आदेश जारी कर दिये थे। लेकिन दोपहर बाद उसे निरस्त करने के आदेश दिए गए। हिदायत दी गई है कि स्कूलों में कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया जाए। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि स्कूल सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुलेंगे। टाइम टेबल 31 मार्च तक के लिए मान्य होगा। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता, मास्क अनिवार्य होगा। प्रतिदिन स्टॉफ के प्रत्येक सदस्य और छात्रों को जांच हो। सभी शिक्षा अधिकारी भी नियमित रूप से स्कूलों में पठन-पाठन व कोविड सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान दें।

888SLOT Các slot game này không chỉ mang lại niềm vui mà còn cơ hội trúng những giải thưởng lớn với các vòng quay miễn phí và tính năng bonus độc đáo. TONY12-16