स्कूल गए छात्र की संदिग्ध मौतः प्रबंधन पर लगे लापरवाही के आरोपः सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जा रही खंगाली

Spread the love

गदरपुर l लॉकडाउन के बाद कुछ दिन पूर्व खुले स्कूल में गए छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा l प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मजराशीला के निवासी रामसिंह तोपाल का पुत्र विवेक (13 वर्ष) सरस्वती विद्या मंदिर मैं कक्षा 9 का छात्र है आज प्रातः स्कूल पहुंचने पर कुछ समय बाद वह बेहोश होकर गिर गया जिससे छात्रों की सूचना पर स्कूल प्रबंधन ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्रभारी डॉक्टर डॉ. उपेंद्र रावत ने विवेक का चेकअप करके मृत घोषित कर दिया हादसे की सूचना परिजनों को मिलने पर उनमें कोहराम मच गया मौके पर पहुंचे विवेक के पिता रामसिंह तोपाल एवं मां राखी विवेक के शव को देखते ही आपा खो बैठे और बेसुध हो गए अन्य लोगों ने बा मुश्किल उन्हें संभाला और सांत्वना दी वही विवेक के कुछ सहपाठियों से उसके कुछ छात्रों से विवाद एवं मारपीट होने का भी पता चला वही स्कूल प्रबंधन द्वारा लगभग 2 घंटे बेहोश पड़े विवेक को उपचार के लिए ले जाया गया l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ को संभालते पुलिस द्वारा बमुश्किल काबू पाया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक ने बताया कि राम सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उनका एकमात्र पुत्र विवेक जो कि सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 9 का छात्र है उसकी चचेरी बहन भी कक्षा 10 की उसी स्कूल में छात्रा हैlहादसे की सूचना पर पूरे गांव में गमगीन माहौल बना हुआ हैl समाचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर देने हेतु कार्रवाई की जा रही थी थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी ने बताया कि तहरीर आने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही कार्रवाई संभव है फिलहाल सीसी कैमरों की फुटेज को देखा जा रहा है उन्होंने कहा विवेक के सहपाठियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अलावा स्कूल प्रबंधन के बयान भी लिए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello