झज्जर । हरियाणा के झज्जर जिले में ट्रैफिक नियमों की जांच कर रहे एक ट्रैफिक एएसआई से स्कूटी सवार को बदतमीजी करना महंगा पड़ गया है। ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी का बड़ा चालान काट दिया है। दरअसल, बल्लभगढ़ में सोहना फ्लाईओवर चौक पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। इस दौरान एक स्कूटी सवार बिना हेलमेट लगाए जा रहा था, तो ट्रैफिक पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। इस पर उसने एएसआई से बदतमीजी की। ट्रैफिक एएसआई राजेश कुमार का आरोप है कि जांच के दौरान स्कूटी सवार ने उसे नौकरी से निकलवाने की ना केवल धमकी दी, बल्कि उसके साथ काफी बदतमीजी भी की। इसलिए नियमों के आधार पर उन्होंने स्कूटी का चालान कर उसे इंपाउंड कर दिया। वहीं स्कूटी सवार युवक ने पुलिस के आरोपों को निराधार बताया है और पुलिस द्वारा उसके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।
युवक ने कहा कि वह बल्लभगढ़ में अपने दोस्त से मिलने आया था और उसने केवल हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इस पर पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी और आगे से हेलमेट लगाने की बात भी कही। युवक ने बताया की एक छोटी सी बात पर पुलिसकर्मियों ने ना केवल उसके साथ गालीगलौज की, बल्कि उसे खूब धमकाया। जब मैंने अपने किसी जानकार से पुलिस की बात करवानी चाही तो पुलिसकर्मियों ने उसकी स्कूटी को इंपाउंड कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।