हरिद्वार। प्रेमनगर पुल के पास स्कूटी से मोबाइल चोरी करते सीपीयू ने बीटेक के छात्र को रंगेहाथों पकड़ लिया। जिसके पास से सीपीयू ने दो स्कूटी से चोरी किये गये दो मोबाइल बरामद किये हैं। पीसीयू ने दोनों आरोपियों को कनखल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान बीटेक छात्र की निशानदेही से चोरी किये गये 22 मंहगे मोबाइल फोन, 06 स्कूटीयों की चांबी, 16 सिम कार्ड और 03 मेमोरी कार्ड बरामद किये है। बरामद किये गये मोबाइलों में एप्पल जैसे मंहगे फोन भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक बरामद किये गये मोबाइलों की कीमत 8-10 लाख है। आरोपी छात्र ने खुलासा किया कि घर से खर्च के लिए पैसे ना मिलने के कारण उसने मोबाइल चोरी कर खर्च के लिए पैसे जुटाने का तरीका ढूंढा था। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ एक युवक की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बीती शाम को दो युवक शिवांश महेश्वरी निवासी सुखधााम दादूबाग कनखल और उसका दोस्त यश राजपूत अलग-अलग स्कूटी से प्रेमनगर पुल के पास पहुंचे। जिन्होंने अपनी स्कूटी साइड में पार्क कर अपने मोबाइल डिग्गी में रखकर पैदल टहलते हुए कुछ दूर निकल गये। लेकिन तभी पार्क की स्कूटी स्थल पर लोगों की भीड़ देखी तो वह तुंरत मौके पर पहुंचे। वहां पर सीपीयू हेंड कांस्टेबल गोपाल सिंह और कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने एक युवक को पकड़ा हुआ था। जानकारी लगी कि युवक उनकी स्कूटीयों से मोबाइल चोरी करते हुए सीपीयू ने रंगेहाथ दबोच लिया। युवक के पास से सीपीयू ने उनकी स्कूटी से चोरी किये गये दोनों मोबाइल बरामद कर लिए। सीपीयू ने मोबाइल चोर को पुलिस के सुपूर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी आगा मीर देवड़ी सुभाष नगर वजीरगंज लखनऊ यूपी हाल राजपूत धर्मशाला कनखल हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह बीएसएम डिग्री कॉलेज रूड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा है। लेकिन घर से खर्च के लिए पैसे ना मिलने के कारण उसने अपना खर्च चलाने के लिए स्कूटी की डिग्गी में रखे मोबाइल चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी बीटेक छात्र की निशानदेही से चोरी किये गये मंहगे 22 मोबाइल, 06 स्कूटीयों की चाबी, 16 सिम कार्ड और 03 मेमोरी कार्ड बरामद किये हैं। जिनकी बाजार में कीमत करीब 8-10 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने शिवांश माहेश्वरी निवासी सुखधााम दादू बाग कनखल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।