अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) नगर के शांति मैमोरियल जूनियर हाई स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड कैंप का गुरूवार को समापन हुआ। कैंप का अंतिम दिन स्काउट गाइडो को गांठे बांधना, बाल्टी स्टैड आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया। कैंप में गाइड टोेली नं0 1 ने गांठे बंधन , प्रतिज्ञा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और टोली नं0 2 कैंप, बाल्टी स्टैड, कपड़ा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल परिसर में गाइडों द्वारा तंबुओ का शहर बसया गया। कार्यक्रम का संचालन आकाश दिवाकर ने किया। इस मौके पर घनश्याम सिंह चौहान, प्रधानाध्यापिका नीलम अग्रवाल, विनोद कुमार चौहान, आसिया, साबिया, साजिदा आदि मौजूद रहे।