Aaj Ki Kiran

सौ दिन के कार्यकाल में मेयर बाली ने बनाया अलग मुकाम

Spread the love

सौ दिन के कार्यकाल में मेयर बाली ने बनाया अलग मुकाम

 

सौ दिन के कार्यकाल में मेयर बाली ने बनाया अलग मुकाम
सौ दिन के कार्यकाल में मेयर बाली ने बनाया अलग मुकाम

काशीपुर। अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक ही दिन में 4 करोड़ 88 लाख 53 हजार रूपये की लागत से बनने वाली 15 सड़कों का शिलान्यास कर महापौर दीपक बाली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इससे पूर्व उन्होंने 60 दिन में 60 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उपहार देकर काशीपुर की जनता को न सिर्फ गौरवान्वित बल्कि विकास की अनूठी मिसाल कायम कर सम्मानित किया था।
निगम कार्यालय के जिस आफिस में दीपक बाली बैठते हैं वह अब मेयर का कार्यालय नहीं बल्कि जनता दरबार होकर रह गया है और इससे भी अधिक उल्लेखनीय बात यह है कि दीपक बाली के जनता दरबार में निगम से संबंधित समस्या इक्का-दुक्का ही आती है जबकि अधिकांश समस्याएं दूसरे विभागों से जुड़ी होती है क्योंकि लोगों को विश्वास है कि उनकी समस्या कोई भी हो उसका निदान केवल दीपक बाली के दरबार में ही हो सकता है और वह भी बगैर किसी सिफारिश के और होता भी यही है। दीपक बाली हर वार्ड के प्रति सकारात्मक रुख रखते हैं। उनकी यही सोच उनकी लोकप्रियता को बढ़ा रही है। उनके कार्यालय में ज्ञापन लेकर आने वाले लोग इसी बात से खुश हो जाते हैं कि महापौर के सामने वह सीधे अपनी समस्या रख रहे हैं। काशीपुर की जनता कहने लगी है कि हर समस्या का समाधान है दीपक बाली के दरबार में। विकास कार्यों की श्रृंखला को तेजी से आगे बढ़ाने में चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, मुकेश चावला, राहुल पैगिया और लवीश अरोरा उनके प्रतिनिधि के रूप में दिन-रात जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *