भोजपुर। बिहार में भोजपुर के सौरभ चर्चा में हैं क्योंकि उनकी ड्रीम 11 टीम जीत गई और वह रातों-रात करोड़पति बन गये। हुआ यह कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भारतीय टीम हार गई, लेकिन सौरभ की टीम जीत गई। दरअसल, जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव के रहने वाले युवक सौरभ कुमार ड्रीम 11 पर टीम बनाकर विजेता बने हैं और अच्छी खासी रकम उनके खाते में आ गई, तो परिवार, रिश्तेदार किसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ड्रीम 11 मोबाइल ऐप के जरिये सौरभ के खाते में 70 लाख रुपये आ गए। इसके बाद सौरभ पूरे भोजपुर भर में चर्चित हो गए। ठकुरी गांव के वेंकेटेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार ने बताया कि पिछले साल से ड्रीम 11 पर टीम बनाकर वह जीतने का प्रयास करते आ रहे थे। इसी बीच मंगलवार देर रात ड्रीम 11 पर सौरभ द्वारा बनाई गई टीम विजेता हो गई। सौरभ पूरे देश में ड्रीम 11 पर जीतकर 1 करोड़ रुपये जीत गए। इसके बाद उनके पास बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
सौरभ ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर प्लेइंग 11 की उन्होंने अपनी टीम बनाई थी। इस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या थे, जिन्होंने 30 गेंद पर 71 की शानदार पारी खेली थी। पंड्या की पारी का फायदा भारतीय टीम को तो नहीं मिला, लेकिन भोजपुर के सौरभ को भरपूर मिला। सौरभ ने कहा कि वह आगे भी इस तरह खेलना जारी रखेंगे।