नई दिल्ली । सौतेले पिता ने तीन साल की बेटी को तीन दिनों तक टॉर्चर किया और फिर मासूम का सिर दीवार से पटककर मौत के घाट उतार दिया। मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों की चार महीने पहले शादी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार को अम्बेगांव बुद्रुक में श्रीकृष्णा अपार्टमेंट बिल्डिंग की बताई जा रहा है। भारती विद्यापीठ पुलिस ने रविवार को सौतेले पिता को तीन साल की बेटी को तीन दिनों तक प्रताड़ित करने और फिर उसके सिर को दीवार से पीटकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय मां ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी की पहचान जितेंद्र उत्तम पाटिल (33) के रूप में हुई है। आरोपी ड्राइवर है और उसकी चार महीने पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी ने उसे बताया कि वह तीन साल की बेटी के साथ तलाकशुदा है। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि बेटी एक अवैध रिश्ते से पैदा हुई थी जिससे वह नाराज हो गए थे। पाटिल ने बेटी को तीन दिन तक प्रताड़ित किया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उसे ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष कावठेकर ने कहा कि हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।