सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डालें: कोतवाल
फोटो-3 कोतवाली प्रभारी
काशीपुर। हल्द्वानी में हुई घटना को लेकर उधमसिंहनगर पुलिस हाई अलर्ट में है। जनपद उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा सारे बाॅर्डर सील कर दिए गए हैं। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड बाॅर्डर पर सुरक्षा की दृष्टि से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उधर, काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने आम जनता से अपील की है कि किसी के भी बहकावे में न आयें। ये सुनिश्चित करें कि हम शांतिप्रिय लोग हैं और कानून व्यवस्था पर भरोसा रखते हैं। सोशियल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डालें और न ही किसी ऐसी पोस्ट को लाइक, शेयर, कमेंट करें। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी असामाजिक या धार्मिक उन्माद भड़काने वाली कार्यवाही की सूचना तुरंत पुलिस को दें। स्वयं कोई कार्यवाही/कानून अपने हाथ में न ले। शांति बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का साथ दें।