सोनाली को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
ऋषिकेश। ऋषिकेश के सोनाली गुप्ता को डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। उन्होंने रसायन विज्ञान में पॉलिमर्स के क्षेत्र में पीएचडी पूरी की। ऋषिकेश निवासी सोनाली गुप्ता ने बताया कि उन्होंने मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन से रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) में पॉलिमर्स के क्षेत्र में पीएचडी पूरी की है। उन्होंने अपनी पीएचडी डॉ. एमपी यशोदा के मार्गदर्शन में पूरी की। अपनी शोध यात्रा के दौरान उन्होंने 10 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और एक पेटेंट भारतीय पेटेंट कार्यालय में दाखिल किया है। जिसके बाद उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुई है। सोनी के पिता संजीव गुप्ता और माता रेखा गुप्ता हैं।