मेरठ । सोतीगंज में गैंगस्टर के आरोपी वाहन चोरों के पास से आठ करोड़ के इंजन एवं पार्ट्स बरामद हुए हैं। लग्जरी गाडिय़ों के इन इंजनों को पुलिस जल्द ही नीलाम करेगी। इसके साथ ही सदर पुलिस ने कोर्ट में केस फाइल कर दिया है। सदर पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश मिलते ही सदर थाने व जब्त हुए चोरी के इंजनों की नीलामी की जाएगी। ऐसे में कबाडिय़ों में खलबली मची हुई है। सोतीगंज के कबाडिय़ों पर पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। कई कबाड़ी अपने मकानों में ताला डालकर परिवार समेत कई अन्य प्रदेशों में शिफ्ट हो गए हैं। पिछले चार महीनों में सोतीगंज, पटेल नगर, रविंद्र पुरी, वेस्ट एंड रोड, लालकुर्ती समेत कई स्थानों पर पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी हाजी गल्ला, उसके चारों बेटे, हाजी इकबाल, उसके दो बेटे, राहुल काला, मन्नू कबाड़ी समेत 70 कबाडिय़ों की साठ करोड़ की संपति को कुर्क कर जब्त कर चुकी है। पुलिस को उनके गोदामों में लग्जरी गाडिय़ों के करोड़ों के इंजन बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक जांच में साबित हो गया है सभी इंजन चोरी के वाहनों के है। जो दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा आदि प्रदेशों से चोरी किए गए हैं। सदर थाने के इंस्पेक्टर देव सिंह रावत का कहना है कि वाहन कबाडिय़ों के पास से बरामद लग्जरी गाडिय़ों के इंजनों की नीलामी के लिए कोर्ट में मामला दायर कर दिया है। वहां से आदेश आते ही इन इंजनों को नीलाम कर दिया जाएगा।