काशीपुर। मुरादाबाद एडवांस इंडिया फिटनेस बाॅडी बिल्डिंग फेडरेशन कांट मिस्टर यूपी बाॅडीबिल्डिंग चैंपियनशिप द्वारा उत्तर प्रदेश फेडरेशन कांट मिस्टर यूपी बाॅडीबिल्डिंग चैंपियनशिप द्वारा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड स्तरीय बाॅडी शो प्रतियोगिता में काशीपुर के सैयद आसिफ अली ने 60 से 65 किलो वजन में काशीपुर का नाम रोशन करते हुए कांस्य पदक जीता। फेडरेशन द्वारा उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भूमि गार्डन कार्ड जिला मुरादाबाद में आयोजित किया गया था, जिसमें 65 बाॅडी बिल्डर्स द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया था। काशीपुर के सैयद आसिफ अली ने तीसरा स्थान पाकर कांस्य पदक जीता और काशीपुर का नाम रोशन किया। सैयद आसिफ अली काशीपुर के कई अधिवक्ताओं एवं संस्थाओं द्वारा बधाइयां दी गई। सैयद आसिफ अली का मिस्टर यूपी थर्ड प्लेस मिस्टर इंडिया फाइनल में सिलेक्शन हुआ है। काशीपुर सिटी द्वारा सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के द्वारा बधाई दी गई।