सैंकड़ों युवाओं ने संदीप सहगल के पक्ष में थामा कांग्रेस का हाथ
फोटो-3 युवा सम्मेलन में मौजूद संदीप सहगल व अन्य

काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल के कार्यालय में आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं का सैलाब उमड़ा नजर आया। भारी संख्या में विभिन्न दलों से नाता तोड़कर आए युवाओं ने संदीप सहगल में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया।
संदीप सहगल समेत पार्टी के सभी वरिष्ठजनों ने पार्टी ज्वाइन करने वाले युवाओं का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि इनके आगमन से कांग्रेस को और मजबूती मिली है। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हरदेव सिंह हैरी एवं जितेन्द्र सिंह जीतू के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव कार्यालय पहुंचे युवाओं ने कहा कि संदीप सहगल सच्चे और ईमानदार व्यक्ति हैं यदि वे काशीपुर के मेयर चुने जाते हैं तो काशीपुर नगर निगम के सभी 40 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य होंगे और नगर निगम क्षेत्र में रोजगार की दिशा में भी तेजी आएगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट, एनसी बाबा, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, मुक्ता सिंह, इंदुमान आदि ने कहा कि संदीप सहगल एक सशक्त मेयर प्रत्याशी साबित हो रहे हैं। वहीं, संदीप सहगल ने फिर दोहराया कि चुनाव में विजयश्री प्राप्त करने के उपरांत पार्टी के वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक का सम्मान करते हुए काशीपुर का विकास एवं सौंदर्यीकरण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।