सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवकों की ट्रेन से कटकर मौत

Spread the love



गुरुग्राम । गुरुग्राम में धनकोट बसई रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन
से कटकर चार दोस्तों की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने की चाहत में चारों कुछ अलग वीडियो बनाने के लिए पांच दिन से रेलवे लाइन पर जा रहे थे। इनमें से 19 वर्षीय यूनुस दनकौर के अट्टा फतेहपुर गांव का रहने वाला था। चार दोस्तों की मौत से गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी से लेकर दनकौर के अट्टा फतेहपुर गांव तक मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मोबाइल से चारों की पहचान की। यूनुस
के परिजनों को बुधवार को हादसे की जानकारी मिली तो गांव लाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के ताऊ कालू ने बताया कि उनका भाई ईदू पिछले 15 वर्षों से अपने इकलौते बेटे यूनुस व दो बेटियों के साथ गुरुग्राम में रहकर मजदूरी करता है। परिवार की आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण यूनुस पढ़ाई छोड़कर बाइक मैकेनिक का काम सीख रहा था। यूनुस का दोस्त समीर अपनी
बहन तन्नू के साथ सेक्टर-15 में एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीख रहा था। मंगलवार को वह दुकान से बहन की स्कूटी लेकर कॉलोनी में आया था। इसी स्कूटी पर सवार होकर चारों दोस्त बसई-धनकोट के पास सुनसान रेलवे लाइन पर पहुंचे थे। चारों दोस्तों के घर एक ही कॉलोनी में हैं। 19 तारीख से चलेंगी तेज हवाएं अभी सुबह के समय बनी रहेगी हल्की ठंड आसमान साफ होने के चलते राजधानी में अभी सुबह के समय हल्की ठंड बनी
रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने के आसार हैं। जबकि, तेज धूप के चलते दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहेगा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार की सुबह से धूप रही जो दिन चढ़ने के साथ ही तेज हो गई। इसके चलते दिन के समय गर्मी का अहसास बढ़ रहा है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम
केंद्र में दिन का अधितम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी। जबकि, आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। इसके चलते सुबह का न्यूनतम तापमान सामान्य से कम
बना रहेगा। जबकि, दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्याद रहेगा। 19 तारीख से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम में हो रहे बदलाव से 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाएं चलने की संभावना है। इससे खासतौर पर लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *