Aaj Ki Kiran

सृष्टि के पिता को मिला 16 करोड़ का चेक कोल इंडिया के चेयरमैन ने दिखाई दरियादिली

Spread the love


कोरबा ।कोरबा जिले में जिंदगी व मौत से जंग लड़ रही 2 साल की सृष्टि के लिए इंजेक्शन का इंतजाम कर लिया गया है। सृष्टि के पिता सतीश कुमार को 16 करोड़ का चेक जीएम दीपका शशांक कुमार देवांगन ने दिया।
            बच्चे के पिता सतीश कुमार ने कोल इंडिया का धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों से मैं बच्ची के इलाज के लिए हाथ-पांव मार रहा हूं। आखिरकार कंपनी ने ही मेरी मदद की और 16 करोड़ का चेक मुझे प्रदान किया। इससे पहले फंडिंग के माध्यम से लगभग 45 लाख रुपए की राशि जमा की गई है। हम इन पैसों से बच्ची का इलाज कराएंगे, यदि इलाज के बाद इसमें पैसे बच जाते हैं तो किसी और बच्चे के इलाज के लिए पैसे दान कर दूंगा।
         जीएम दीपका शशांक कुमार देवांगन ने कहा की कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल की अनुशंसा पर 16 करोड़ का चेक स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी बीमारी से ग्रसित सृष्टि के पिता को दिया गया। सृष्टि के पिता यही एसईसीएल में कार्य करते हैं। सीआईएल व एसईसीएल कंपनी हमेशा से ही ह्यूमन लाइफ को इंपॉर्टेंस देती है। किसी मनुष्य के प्राण को बचाने की बात होती है तब कंपनी हमेशा से अग्रणी रही है और हमेशा ऐसे ही रहेगी। ’स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी बीमारी से ग्रसित है सृष्टि बता दे कि सृष्टि एसईसीएलके दीपका क्षेत्र में कार्यरत ओवर मैन सतीश कुमार रवि की बेटी हैएसईसीएल वह स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी बीमारी से ग्रसित है। सात समुंदर पार से सृष्टि को लगने वाला इंजेक्शन आएगा, जिसकी राशि कोल इंडिया चेयरमैन द्वारा दे दी गई है। इस चेक को देने के दौरान एस.के. पाठक, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधन, क्षेत्रीय संचालन समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति और प्रोजेक्ट संचालन समिति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *