काशीपुर। सृजन संवाद मंच, काशीपुर द्वारा अखिल भारतीय
कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए कवियों ने
भी शिरकत की। मंच के अध्यक्ष प्रसिद्ध गजलकार मनोज आर्य ने बताया कि 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य काव्य मंचन का आयोजन हुआ, जिसमें हास्य, ओज, श्रृंगार, देशभक्ति से पूर्ण
काव्य का पाठ हुआ। हास्य कवि फारूख सरल, गीतकार वैभव शर्मा,
प्रसिद्ध कवि कुँवर जावेद, गजलकार डाॅ. मनोज आर्य, कवियत्री गौरी
मिश्रा, हास्य व्यंग्य कवि विकास बौखल एवं ओज कवि अनिल सारस्वत ने अपनी सुन्दर कविताओं एवं गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट एवं चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय रहे। अध्यक्षता एनपी गुप्ता ने की। इस अवसर पर विमल गुड़िया, विनय जिंदल आदि उपस्थित रहे।