काशीपुर। देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत एवं उनकी पत्नी समेत 11 अन्य सैन्य अफसरों के कुन्नूर हैलीकाॅप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन से देश मंे शोक की लहर व्याप्त है। देश के शहीदों को याद कर सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर प्लांट में भावपूर्ण श्र(ांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्लांट हेड शुभम चमोली, टेक्निकल हेड मनीष गुप्ता, एचआर वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव कुमार, एचआर सहायक महाप्रबंधक आशुतोष मिश्रा, रिटायर्ड डीएसपी सीएल चमोली व फौज के कई रिटायर्ड सैनिक उपस्थित रहे। प्लांट के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने शहीदों को याद कर अपने श्र(ा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रदांजलि दी। जनरल रावत का देश का हर नागरिक सदैव )णी रहेगा। जनरल रावत ने देश के स्वाभिमान को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रातोष मिश्रा ने कहा कि देश के हर नागरिक के हृदय में जनरल बिपिन रावत के साहस की ज्योति जल रही है। जनरल रावत ने देश का जो मान विश्व मे प्रज्ज्वलित किया है उसे देश का नागरिक कभी भुला नहीं पायेगा। धन्य हैं वे माता-बहनंे जिन्होंने ऐसे वीर साहसी पुत्र को जन्म दिया। भारत माता के वीर जवानो को देश हमेशा याद रखेगा। सैनिकों के जीवन पर आधारित एकल गीत ललित व प्रिंस जोशी द्वारा प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभी की आँखंे नम हो गईं।