सूर्या रोशनी की सफलता का आधार इसके समर्पित कर्मचारी हैं: अग्रवाल
-सूूर्या रोशनी के सभी प्लांटों में की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

काशीपुर। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड ने सभी प्लांटों में भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना संपन्न कराई, जिसमें कर्मचारियों और प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भी प्रेरक बना दिया।
इस अवसर पर चेयरमैन पद्मश्री जयप्रकाश अग्रवाल ने कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सूर्या रोशनी की सफलता का आधार इसके समर्पित और परिश्रमी कर्मचारी हैं, जिनकी मेहनत, निष्ठा और सहयोग ने हमेशा कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कंपनी आगे भी हर सुख-दुःख में कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। श्री अग्रवाल ने घोषणा की, कि कंपनी ने इस वर्ष दो नए उत्पाद वायर एंड केबल और पीवीसी वाटर टैंक के निर्माण की शुरुआत की है, जो न केवल कंपनी के कारोबार को नया विस्तार देंगे बल्कि कर्मचारियों के लिए नए अवसर और विकास के द्वार भी खोलेंगे। इस पूरे आयोजन में श्र(ा, उत्साह और उत्सव का सुंदर संगम दिखाई दिया, जहाँ उपहार वितरण, प्रसाद वितरण और शुभकामनाओं के संदेशों ने कार्यक्रम को एकता, प्रेरणा और सकारात्मकता का जीवंत उदाहरण बना दिया।