काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत आदर्श बसई का मजरा और टीला में शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 71 महिलाओं ने मिलकर शिव मंदिर बसई मंझरा से लेकर हरियावाला चौराहा शिव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। पंडित मोहित और सूर्या रोशनी के एचआर हेड संजीव कुमार एवं ग्रामीणों के द्वारा ग्राम आरती की गई। संजीव कुमार ने कलश का महत्व बताते हुए कहा कि कलश स्थापना के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। इस अवसर पर पं दिवाकर त्रिपाठी, नीतिश कुमार, सूर्या संस्कार केंद्र के शिक्षक रणधीर सिंह सैनी, योगराज, छत्रपाल, विकास विश्वकर्मा, रवि तिवारी, पूनम, पुष्पा, मनोज, श्रवण, विश्वराज, आशीष आदि मौजूद रहे।