Aaj Ki Kiran

सूर्या फाउंडेशन ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित

Spread the love

सूर्या फाउंडेशन ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित

सूर्या फाउंडेशन ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित
सूर्या फाउंडेशन ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित

सफाई कर्मियों के साथ बैठे गुरमुख सिंह व अन्य
काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए ग्राम करनपुर में सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर गांव में कार्यरत 10 सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सेवाभावी सरदार गुरमुख सिंह ने सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुए कहा कि समाज की स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था में उनका योगदान सबसे अहम है।  सूर्या फाउंडेशन के उत्तराखंड क्षेत्र प्रमुख हिमांशु ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। उन्होंने सभी कर्मचारियों के उत्साह और समर्पण की सराहना की। सूर्या कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शिक्षिका अमनदीप कौर ने सफाई कर्मचारियों के निरंतर प्रयासों को प्रेरणादायी बताया। सूर्या फाउंडेशन लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक उत्थान के कार्यों से ग्रामीण समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।