काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन ने वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 10 पौधे स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष रानी एवं सूर्या रोशनी के एचआर वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव कुमार के हाथों से लगाये गये। इसमें स्कूल के सभी शिक्षक, विद्यार्थियों एवं सूर्या फाउंडेशन के उत्तराखंड के क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार तथा उसके संरक्षण के लिए ट्री गार्ड भी स्कूल में दिए गए ताकि जो आवारा पशु है उनसे पौधे को संरक्षित किया जाए।
संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि पौधा लगाना एक महान कार्य है जो पर्यावरण के लिए और हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। आज हमारे जन्म दिवस के उपलक्ष पर सभी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार ने बताया कि आओ मिलकर पेड़ लगाएं, हरा भरा यह धरा बनाएं तथा पेड़ लगाना काम महान एक पेड़ 10 पुत्र समान के ध्येय को ले करके हम सब को एक संकल्प करना है कि हम सब हरेक वर्ष पौधा लगा कर उसे संरक्षित करेंगे तथा अपने गांव को हरा-भरा बनाएंगे जिससे हमारा गांव स्वच्छ सुंदर बनेगा। इस मौके पर ग्राम सेवा प्रमुख भरत शाह, सूर्या संस्कार केंद्र के शिक्षक रणधीर सिंह सैनी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।