काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना प्रकल्प के अंतर्गत देशभर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत गांव करनपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा मंडल महामंत्री रवि साहनी, भाजपा मंडल मंत्री किसान मोर्चा वूटा सिंह ने किया। उद्घाटन मैच में 1 किलोमीटर दौड़ करायी गयी, जिसमें प्रथम रोहन, द्वितीय रितिक व सोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान गांव करनपुर में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, सूर्य नमस्कार समेत अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन आगामी सात दिनों तक चलेगा। इस दौरान हिमांशु, भरत शाह, जेएफसी सुनील, सूर्य संस्कार केंद्र के शिक्षक दीपक, असीम साहनी, रंजीत आदि उपस्थित रहे।