काशीपुर। ग्राम टीला में सूर्या फाउंडेशन आदर्श गाँव योजना द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत चल रही सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर प्लांट के सहायक महाप्रबंधक आशुतोष मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख अरविंद राव, गाँव के पूर्व प्रधान कमलसिंह द्वारा भारत माता के समक्ष दीपप्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व युवाओं द्वारा योग पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।
आशुतोष मिश्रा ने बताया कि खेल से लोगो मे भाईचारा की भावना बनती है, खेल से एकता आती है। खेल से शरीर का शारिरिक व मानसिक विकास होता है। आज के युवाओं की शिक्षा के साथ साथ खेल में भी सक्रिय भूमिका होनी चाहिए। खेल के माध्यम से युवा बड़े बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नरेंद्र ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन द्वारा देश भर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। टीला गाँव मे सात दिवसीय प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़, सूर्यनमस्कार, मटकी दौड़ व म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिताएं हुईं। सभी विजेता टीम व खिलाडियों को सील्, मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूर्या फॉउंडेशन क्षेत्र प्रमुख नीतीश कुमार, भगवान दास, सुनील कुमार, सचिन, शिवम कुमार, गौरव, विनोद कुमार व अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।