सूचना विभाग की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में मिला प्रथम पुरस्कार, लगाई हैट्रिक

देहरादून । सूचना विभाग की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड, देहरादून-2026 में राज्य में “प्रथम पुरस्कार ” महामहिम राज्यपाल,मुख्यमंत्री ने प्रदान किया । प्रथम पुरस्कार की हैट्रिक वर्ष 2024,2025 तथा 2026 लगातार तीन वर्ष से हो रही है । पुरस्कार प्राप्त होने से कार्य करने की शक्ति और भी अधिक बढ़ जाती है l
